राहुल गांधी को किस करने वाली महिला जीवित: पुलिस
राहुल को किस करने वाली महिला जीवित: पुलिस
असम पुलिस ने राहुल गांधी को चूमने वाली महिला की मौत की खबर का खंडन किया है। पुलिस के मुताबिक, जलने की वजह से जिस महिला की मौत हुई है, वह राहुल गांधी की सभा में मौजूद नहीं थी।
असम की जोरहाट पुलिस ने कहा कि राहुल गांधी को किस करने वाली महिला जीवित है। पुलिस ने कहा कि वह पूरी घटना की वजह की जांच कर रही है। जोरहाट जिले की एसपी अमनजीत कौर ने यह स्पष्ट किया है कि यह वह महिला नहीं है, जिसे टेलीविजन पर राहुल को किस करते हुए दिखाया गया है।
एसपी अमनजीत कौर ने कहा कि अननैचरल डेथ का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला बोंटी छुटिया की जल जाने से मौत हो गई, जबकि उसका पति भी 35 फीसदी जल गया है।
तस्वीरें देखें: महिलाओं ने राहुल को किया किस
कौर ने कहा, 'हमने लोगों से बात की और हमें पता चला कि वह बुधवार को राहुल से मिलने रैली स्थल पर आई थी, लेकिन कुछ वजहों से कार्यक्रम से दूर रही। हमें पड़ोसियों ने यह भी बताया कि पति-पत्नी के रिश्ते में लंबे समय से खटास चल रही थी, जो घटना की एक वजह हो सकती है।'
गौरतलब है कि शनिवार को न्यूज चैनलों के हवाले से राहुल गांधी को किस करने वाली महिला की मौत की खबर आई थी। शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया था कि महिला की उसके पति ने जलाकर हत्या कर दी। हालांकि, बाद में पुलिस ने इस खबर का खंडन करते हुए साफ किया कि राहुल को चूमने वाली महिला जीवित है और जिस महिला की जलने से मौत हुई है, वह दूसरी महिला है।
Post a Comment