0


शराब और सिगरेट का लालच देकर महिला कैदियों का यौन शोषण


sex-in-jail
महिला कैदियों का यौन शोषण

ब्रिटेन की जेल में महिला कैदियों के यौन उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इंग्लैंड और वेल्स की जेल में सेक्स के मामले पर बने जांच आयोग की रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यहां की जेलों में महिला कैदियों को जेल के कर्मचारी शराब और सिगरेट जैसी चीजों के बदले सेक्स के लिए मजबूर करते हैं।

जांच आयोग की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि कुछ महिला कैदी यौन शोषण में जेल अधिकारियों की मदद करती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यौन उत्पीडऩ के लिए महिला कैदियों को जेल में मौजूद दूसरी महिलाएं खास तरीके से फंसाती हैं। इसे डीक्रोचिंग कहा जाता है। बताया गया है कि जेल में महिला कैदी दूसरी महिला के शरीर में जबरन ड्रग्स छिपाती है और फिर शोर मचा कर उसे फंसाने की धमकी देती है। ऐसी हालत में महिला कैदी डर के कारण यौन शोषण के लिए तैयार हो जाती है।

जेल में सेक्स के मामले पर जांच आयोग का गठन समाजसेवी संस्था हार्वर्ड लीग फॉर पीनल रिफॉर्म ने किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, जेलों में महिला कैदियों में यौन संक्रमण होने का ज्यादा खतरा रहता है, लेकिन उनकी देखभाल के लिए ट्रेन्ड कर्मचारी नहीं हैं। आयोग ने महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए सुझाव भी दिए गए हैं।

जांच आयोग के अध्यक्ष क्रिस शेफील्ड ने कहा कि जेल में महिलाएं खासतौर पर असुरक्षित हैं और पुरुषों की तुलना में उनके हिंसा या यौन शोषण का शिकार होने की आशंका ज्यादा है। उन्होंने जेल कर्मचारियों को महिलाओं के साथ काम करने का स्पेशल ट्रेनिंग दिए जाने की जरूरत पर जोर दिया।

रिपोर्ट सामने आने के बाद जेल के प्रवक्ता ने कहा कि यौन शोषण में जो बातें सामने आई हैं, उनकी जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर इसके बारे में पुलिस को सूचित किया जाएगा।

Post a Comment

 
Top