ये हैं वो पढ़े लिखे लोग, जो बन गए दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी1 of 5
(ISIS कमांडर अबु बकर बगदादी की तस्वीर)
इराक में सुन्नी चरमपंथी इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड अल-शाम (आईएसआईएस) के लड़ाके तेजी से बगदाद की ओर बढ़ रहे हैं। यहां हालात लगभग बेकाबू हो चुके हैं। हालांकि, इराक के उप प्रधानमंत्री का कहना है कि सेना आतंकियों को माकूल जवाब दे रही है।
वैसे आपको बता दें कि धर्म के नाम पर जिहादी लड़ाई छेड़ने वाले इन आतंकी संगठनों के सरगना, महज इस्लामी पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं। इनमें एक तो ऐसा है, जिसने दो-दो विषयों में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है। आइए नजर डालते हैं कुछ चुनिंदा आतंकवादियों पर, जो अब दुनिया में दहशत का पर्याय बन चुके हैं।
आतंकी संगठन- इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड अल-शाम (ISIS)
ऑपरेशनल एरिया- इराक और सीरिया
कमांडर- अबु बकर अल बगदादी
एजुकेशन प्रोफाइल- इस्लामिक यूनिवर्सिटी (बगदाद) से डॉक्टरेट की उपाधि
ऑपरेशनल एरिया- इराक और सीरिया
कमांडर- अबु बकर अल बगदादी
एजुकेशन प्रोफाइल- इस्लामिक यूनिवर्सिटी (बगदाद) से डॉक्टरेट की उपाधि
आईएसआईएस कमांडर अल बगदादी का पूरा नाम एब्राहिम अव्वद एब्राहिम अली अल बद्री अल समारी है। 1971 में इराक के समारा में जन्मे बगदादी को इस्लामिक यूनिवर्सिटी (बगदाद) से डॉक्टरेट की मानद हासिल है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सद्दाम हुसैन सरकार के तख्तापलट से पहले तक बगदादी सुन्नी इस्लामी प्रचारक हुआ करता था। आज यह शख्स दुनिया के सबसे शक्तिशाली आतंकवादियों में से है।
अल-कायदा के चर्चित चेहरे ओसामा बिन लादेन (मृत) और ऐमन जवाहिरी के विपरीत इस आतंकी के सिर्फ दो ही तस्वीर सामने आई है। इस आतंकी के बारे में कहा जाता है कि आईएसआईएस के कई कमांडरों ने भी उसे ठीक से नहीं देखा है। ये हमेशा ध्वनि संदेशों के माध्यम से ही बात करता है। इराक और सीरिया के अधिकांश इलाकों पर आईएसआईएस का कब्जा है। बगदादी पर 60 करोड़ रुपए का ईनाम है।2 of 5
(ऐमन अल जवाहिरी की फोटो)
आतंकी संगठन- अल कायदा
ऑपरेशनल एरिया- अफगानिस्तान, इराक, मगरीब, दक्षिण एशिया, सीरिया, यमन
कमांडर- ऐमन अल जवाहिरी
एजुकेशन प्रोफाइल- यूनिवर्सिटी ऑफ काहिरा फैकल्टी ऑफ मेडिसिन से ग्रैजुएट और सर्जरी में पोस्ट ग्रैजुएट
ऑपरेशनल एरिया- अफगानिस्तान, इराक, मगरीब, दक्षिण एशिया, सीरिया, यमन
कमांडर- ऐमन अल जवाहिरी
एजुकेशन प्रोफाइल- यूनिवर्सिटी ऑफ काहिरा फैकल्टी ऑफ मेडिसिन से ग्रैजुएट और सर्जरी में पोस्ट ग्रैजुएट
2011 में अमेरिका के हाथों अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन ढेर किए जाने के बाद आतंकियों ने ऐमन अल जवाहिरी को अपना नया नेता चुना। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 1951 में जन्मे जवाहिरी ने 1974 में यूनिवर्सिटी ऑफ काहिरा फैकल्टी ऑफ मेडिसिन से स्नातक की डिग्री हासिल की। फिर 1978 में सर्जरी में स्नातकोत्तर की डिग्री ली।
अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई की वांछित आतंकियों की सूची में जवाहिरी सबसे पहले स्थान पर है। जवाहिरी पर दार एस सलाम, तंजानिया, नैरोबी और केन्या में अमेरिकी दूतावासों पर हमले का आरोप है। रिपोर्टों के मुताबिक, एजेंसी ने जवाहिरी पर 25 मिलियन डॉलर यानी एक अरब से भी ज्यादा का ईनाम रखा है।
Post a Comment