ये हैं वो पढ़े लिखे लोग, जो बन गए दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी2 of 5
(ऐमन अल जवाहिरी की फोटो)
आतंकी संगठन- अल कायदा
ऑपरेशनल एरिया- अफगानिस्तान, इराक, मगरीब, दक्षिण एशिया, सीरिया, यमन
कमांडर- ऐमन अल जवाहिरी
एजुकेशन प्रोफाइल- यूनिवर्सिटी ऑफ काहिरा फैकल्टी ऑफ मेडिसिन से ग्रैजुएट और सर्जरी में पोस्ट ग्रैजुएट
ऑपरेशनल एरिया- अफगानिस्तान, इराक, मगरीब, दक्षिण एशिया, सीरिया, यमन
कमांडर- ऐमन अल जवाहिरी
एजुकेशन प्रोफाइल- यूनिवर्सिटी ऑफ काहिरा फैकल्टी ऑफ मेडिसिन से ग्रैजुएट और सर्जरी में पोस्ट ग्रैजुएट
2011 में अमेरिका के हाथों अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन ढेर किए जाने के बाद आतंकियों ने ऐमन अल जवाहिरी को अपना नया नेता चुना। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 1951 में जन्मे जवाहिरी ने 1974 में यूनिवर्सिटी ऑफ काहिरा फैकल्टी ऑफ मेडिसिन से स्नातक की डिग्री हासिल की। फिर 1978 में सर्जरी में स्नातकोत्तर की डिग्री ली।
अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई की वांछित आतंकियों की सूची में जवाहिरी सबसे पहले स्थान पर है। जवाहिरी पर दार एस सलाम, तंजानिया, नैरोबी और केन्या में अमेरिकी दूतावासों पर हमले का आरोप है। रिपोर्टों के मुताबिक, एजेंसी ने जवाहिरी पर 25 मिलियन डॉलर यानी एक अरब से भी ज्यादा का ईनाम रखा है।
(ओसामा बिन लादेन की फोटो)
आतंकी संगठन- अल कायदा
ऑपरेशनल एरिया- अफगानिस्तान, इराक, मगरीब, दक्षिण एशिया, सीरिया, यमन
पूर्व कमांडर- ओसामा बिन लादेन (मृत)
एजुकेशन प्रोफाइल- दो विषयों से पोस्ट ग्रैजुएट
ऑपरेशनल एरिया- अफगानिस्तान, इराक, मगरीब, दक्षिण एशिया, सीरिया, यमन
पूर्व कमांडर- ओसामा बिन लादेन (मृत)
एजुकेशन प्रोफाइल- दो विषयों से पोस्ट ग्रैजुएट
अमेरिका ने 2011 में पाकिस्तान में घुस कर ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। हालांकि, लादेन भी काफी पढ़ा लिखा आतंकी था। उसने 1981 में जेद्दा के किंग अब्दुल अजीज यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक किया। इसके बाद आतंक की दुनिया का सबसे बड़े उदाहरण के तौर पर उभर कर आया। 9/11 कांड के बाद लादेन अमेरिका का सबसे बड़ा दुश्मन बन गया और फिर पाकिस्तान के एबटाबाद में जो कुछ हुआ, उसका पूरा विश्व गवाह बना था।4 of 5
(हाफिज सईद की फोटो)
आतंकी संगठन- जमात-उद-दावा
ऑपरेशनल एरिया- पाकिस्तान
कमांडर- हाफिज सईद, प्रतिबंधित लश्कर ए तैय्यबा का संस्थापक
एजुकेशन प्रोफाइल- दो विषयों से पोस्ट ग्रैजुएट
ऑपरेशनल एरिया- पाकिस्तान
कमांडर- हाफिज सईद, प्रतिबंधित लश्कर ए तैय्यबा का संस्थापक
एजुकेशन प्रोफाइल- दो विषयों से पोस्ट ग्रैजुएट
हाफिज सईद की शिक्षा महज इस्लामी पाठ्यक्रमों तक ही सीमित नहीं थी। उसने 1966 में मैट्रिक की परीक्षा पास की, फिर 1998 में हाईस्कूल पास की। इसके बाद 1970 में लाहौर के यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब से स्नातक की डिग्री पूरी की। इस आतंकी ने एक नहीं, बल्कि दो-दो विषयों में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है। पहली 1972 और दूसरी 1974 में। दोनों ही डिग्री उसने यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब से हासिल की है।
यही नहीं, हाफिज लाहौर के यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बतौर शिक्षक सेवाएं भी दे चुका है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, हाफिज अरबी भाषा में गोल्ड मेडलिस्ट भी है। बहरहाल, आतंक का पर्याय बना ये शख्स न सिर्फ भारत के हिट लिस्ट में है, बल्कि अमेरिका ने भी इसे काली सूची में डाल रखा है।
5 of 5
(मौलाना मसूद अजहर की फोटो)
आतंकी संगठन- जैश ए मोहम्मद
ऑपरेशनल एरिया- पाकिस्तान
कमांडर- मौलाना मसूद अजहर
एजुकेशन प्रोफाइल- मौलाना की उपाधि
ऑपरेशनल एरिया- पाकिस्तान
कमांडर- मौलाना मसूद अजहर
एजुकेशन प्रोफाइल- मौलाना की उपाधि
पाकिस्तान की सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक यूनिवर्सिटी 'जामिया उलूमी इस्लामी' से मसूद अजहर ने इस्लामी पाठ्यक्रम की तालीम हासिल की। यहीं से उसे मौलाना की उपाधि मिली। इस्लामी तालीम लेने के बाद मसूद कई सालों तक यहां बतौर शिक्षक सेवाएं देता रहा। मसूद ने कई इस्लामिक किताबें भी लिखी हैं। इसमें 'द वर्च्यूज ऑफ जिहाद' सुर्खियों में रहा।
90 के दशक में मसूद इस्लामिक धार्मिक पत्रिका में संपादक के पद पर भी रह चुका है। हाफिज की तरह मसूद भी भारत के शीर्ष वांछित आतंकियों की सूची में शामिल है। आपको ध्यान हो, तो ये वही आतंकी है, जिसे 1999 में हाइजैक किए गए भारतीय विमान 814 के यात्रियों के बदले भारत सरकार को रिहा करना पड़ा था।
Post a Comment